ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़े
ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ेफोटो-गोपालपुर में घटना में क्षतिग्रस्त कार.प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर कस्बे के पास जीटी रोड (एनएच-टू) पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से कार के परखचे उड़ गये. हालांकि, इस घटना में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, […]
ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ेफोटो-गोपालपुर में घटना में क्षतिग्रस्त कार.प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर कस्बे के पास जीटी रोड (एनएच-टू) पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से कार के परखचे उड़ गये. हालांकि, इस घटना में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, शेरघाटी शहर के दिग्घी तालाब इलाके के रहनेवाले पिंकू कुमार, बंटी कुमार, मंटू कुमार, निशांत कुमार व मनीष कुमार गुरुवार कर सुबह सासाराम स्थित मां ताराचंडी मंदिर में पूजा करने गये थे. सासाराम के लौटने के दौरान कार एक ट्रक की चपेट में आ गयी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई चली गयी. हालांकि, हादसे में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये. घटना के बाद ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. सूचना पर पहुंची ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस संबंध में पुलिस अधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.बच्चों की उपस्थिति बढ़ायें : विधायक फोटो–वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते स्थानीय विधायक.रंगलाल इंटर स्कूल, शेरघाटी में मनाया गया वार्षिकोत्सव आगे बढ़ना है, तो स्टूडेंट्स बेहतर शिक्षा हासिल करें : एसडीओ प्रतिनिधि, शेरघाटीरंगलाल इंटर स्कूल, शेरघाटी में गुरुवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक डाॅ विनोद प्रसाद यादव व शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला व फीता काट कर किया. कार्यक्रम में विधायक ने सरकार की गाइडलाइन के तहत स्कूल में पठन-पाठन किये जाने का सुझाव शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि समय सारणी बना कर कक्षाओं का संचलान करें, जिससे बच्चों की उपस्थिति प्रभावित नहीं होगी. वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रहने पर विधायक ने नाराजगी प्रकट करते हुए हेडमास्टर को जनवरी माह तक इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. एसडीओ ज्योति कुमार ने बच्चों को नियमित स्कूल आने व बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा जीवन में यदि आगे बढ़ना है, तो उसका एकमात्र उपाय बेहतर शिक्षा हासिल करना है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कबड्डी समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. वार्षिकोत्सव में शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रिका पासवान, प्राचार्य एसके राय, प्रोजेक्ट इंटर स्कूल के प्राचार्य रामाश्रय शर्मा, भाजपा नेत्री मंजू अग्रवाल, शिक्षक शबाब खान, अशोक सिंह, जयराम गिरि, ममता कुमारी, सत्यनारायण सिंह, विजेंद्र सिंह, रामचंद्र यादव, नुमानुल हक व डाॅ शमीम समेत छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी मौजूद थे.