सीढ़िया घाट पर फल्गु महाआरती आज
सीढ़िया घाट पर फल्गु महाआरती आज गया. 25 दिसंबर को अगहन पूर्णिमा के अवसर फल्गु नदी के सीढ़िया घाट पर प्रतिज्ञा संस्था द्वारा महाआरती का आयोजन किया जायेगा. संस्था के बृजनंदन पाठक ने बताया कि वाराणसी व हरिद्वार में आयोजित होनेवाली गंगा आरती के तर्ज पर ही फल्गु महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. […]
सीढ़िया घाट पर फल्गु महाआरती आज गया. 25 दिसंबर को अगहन पूर्णिमा के अवसर फल्गु नदी के सीढ़िया घाट पर प्रतिज्ञा संस्था द्वारा महाआरती का आयोजन किया जायेगा. संस्था के बृजनंदन पाठक ने बताया कि वाराणसी व हरिद्वार में आयोजित होनेवाली गंगा आरती के तर्ज पर ही फल्गु महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. आरती से पूर्व सीढ़िया घाट की साफ-सफाई करायी गयी है. महाआरती में पांच पंडित भाग लेंगे.