दुकानदार भाइयों पर जानलेवा हमला
दुकानदार भाइयों पर जानलेवा हमला टिकारी रोड में वाहन खड़ा कराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवादजख्मी दुकानदार ने एक नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, गयाटिकारी रोड-पंचमुखी मंदिर के पास व्यवसाय करनेवाले विशाल कुमार व उनके भाई अमित कुमार पर गुरुवार की शाम वाहन पार्किंग को लेकर हुए […]
दुकानदार भाइयों पर जानलेवा हमला टिकारी रोड में वाहन खड़ा कराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवादजख्मी दुकानदार ने एक नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, गयाटिकारी रोड-पंचमुखी मंदिर के पास व्यवसाय करनेवाले विशाल कुमार व उनके भाई अमित कुमार पर गुरुवार की शाम वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार विशाल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर जब तक कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे. पुलिस टीम ने जख्मी विशाल कुमार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. घायल दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि उनकी दुकान के सामने प्रखर केसरी नामक युवक की बाइक लगी हुई थी. इस दौरान मां का इलाज करा उनका (विशाल) भाई अमित कर डॉक्टर के क्लिनिक से लौटा. पहले से लगी बाइक को हटा कर अपनी दुकान के सामने कार खड़ी कर दी. इस पर प्रखर केसरी ने यह कहते हुए उलझ लगा कि उनकी बाइक को क्यों हटायी गयी. इस दौरान प्रखर केसरी ने मोबाइल फोन कर अपने आठ-दस साथियों को बुलाया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इधर, इस मामले में जख्मी दुकानदार विशाल ने हमलावर प्रखर केसरी व उनके साथियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.