फतेहपुर व डुब्बा की टीम ने जीता मैच
फतेहपुर व डुब्बा की टीम ने जीता मैच फतेहपुर. राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को खेले गये दो क्रिकेट मैच में फतेहपुर व डुब्बा की टीम विजयी रही है. पहले खेले गये मुकाबला में फतेहपुर की टीम ने 10 ओवर में 104 रन बनायी. फतेहपुर की ओर से राजू कुमार ने 30 […]
फतेहपुर व डुब्बा की टीम ने जीता मैच फतेहपुर. राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को खेले गये दो क्रिकेट मैच में फतेहपुर व डुब्बा की टीम विजयी रही है. पहले खेले गये मुकाबला में फतेहपुर की टीम ने 10 ओवर में 104 रन बनायी. फतेहपुर की ओर से राजू कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी शीतलपुर की टीम मात्र 85 रन ही बना सकी. दूसरे मुकाबले में गंझड़ी की टीम डुब्बा की टीम से 17 रनों से हार गयी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुब्बा की टीम 55 बनायी. जवाब में खेलने उतरी गंझड़ी की पूरी टीम 38 रन ही आॅल आउट हो गयी.