ग्रामीण क्षेत्रों में मोहम्मद साहब का मना जन्मदिन
ग्रामीण क्षेत्रों में मोहम्मद साहब का मना जन्मदिनजुलूस निकाल कर अमन शांति व भाईचारे का दिया गया संदेश फोटो–फतेहपुर में जुलूस निकलते मदरसा के संचालक व बच्चाफोटो-आमस 1,2,3 जुलूस में शामिल लोग फोटो-प्रभात टीम, गया पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस गुरुवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया गया. इस […]
ग्रामीण क्षेत्रों में मोहम्मद साहब का मना जन्मदिनजुलूस निकाल कर अमन शांति व भाईचारे का दिया गया संदेश फोटो–फतेहपुर में जुलूस निकलते मदरसा के संचालक व बच्चाफोटो-आमस 1,2,3 जुलूस में शामिल लोग फोटो-प्रभात टीम, गया पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस गुरुवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया गया. इस मौके पर जुलूस निकाल कर अमन शांति व भाईचारे का संदेश दिया गया.गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर गुरुआ में जुलूस निकाला गया. प्रखंड के डुमरी, बेल बिगहा, बैदा, दुब्बी, चांसी, सेनीचक, मखदुमपुर, एरूर आदि गांव में भी जन्म दिवस मनाया गया. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, मौलाना अब्दुल गनी साहब के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में प्राथमिक उर्दू विद्यालय के बच्चे भी शामिल थे. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, डुमरावां, खैरा, रोशनगंज समेत कई गांवों में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया गया. फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के रुपीन स्थिति दारूल उलूम गरीब नवाज व पीपीसी की ओर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में फतेहपुर, नवीनगर, रूपीन, इटमा व डुमरीचट्टी के मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे. जुलूस शीतलपुर, झंड़ा चौक होते हुए फतेहपुर मोड़ स्थिति कारबला पर जा कर समाप्त हो गया.डाेभी प्रतिनिधि के अनुसार, नेहुठा गांव में स्थित मदरसा कदिरा शाइद उलूम से जुलूस निकाला गया जो गांव की चौहदी से घूमते हुए पुन:मदरसा पहुंचा. वहीं, घोड़ाघाट में भी जुलूस निकाला गया. आमस प्रतिनिधि के अनुसार, मसजिदों व मदरसों में तकरीर किये गये. सिहुली मदरसा से जुलूस निकाला गया, जो बनकट, वहीदगंज, गम्हरिया, चंडीस्थान, करमाइन मोड़, अकौना व मौलानाचक होते हुए हमजापुर पहुंचा. सलाम व दुआ के बाद जुलूस समाप्त हुआ.