डिबेट में छात्राओं ने मारी बाजी
गया: गया कॉलेज, गया में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के विशेष वार्षिक शिविर में गुरुवार को ‘राष्ट्रीय एकता केवल नारा नहीं है’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी. 23 से 29 दिसंबर तक चलनेवाले इस शिविर में करीब 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. शिविर में गुरुवार की सुबह एनएसएस […]
गया: गया कॉलेज, गया में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के विशेष वार्षिक शिविर में गुरुवार को ‘राष्ट्रीय एकता केवल नारा नहीं है’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी. 23 से 29 दिसंबर तक चलनेवाले इस शिविर में करीब 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.
शिविर में गुरुवार की सुबह एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं को पीटी, योगाभ्यास व आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) का प्रशिक्षण दिया गया. दोपहर को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के विषय के पक्ष में अपने बात रखनेवालों में अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा हर्षिता प्रथम, एमए (अंगरेजी) की प्रतिभा कुमारी द्वितीय व नवनीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
वहीं, विपक्ष में कॉमर्स की छात्रा दीक्षा राज को पहला, सिपु कुमार को दूसरा व वंदना कुमारी को तीसरा स्थान मिला. निर्णायक मंडल में मगध विश्वविद्यालय के डॉ मो इहतेशाम खां, कॉलेज के आइटी विभागाध्यक्ष डॉ एनपी सिंह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ, प्रियंका झा व संजय कुमार रहे. कार्यक्रम संचालन में ग्रुप लीडर मुकेश कुमार, अमरेश कुमार, अमर कुमार, चितरंजन कुमार, राकेश, रत्नेश राम, मनीषा, प्रीति कुमार व अंजलि कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी. एनएसएस के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्वयंसेवकों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण के अलावा मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी.