गांधी मैदान में भिड़ीं दो टीमें
गांधी मैदान में भिड़ीं दो टीमें गया. रायबहादुर काशीनाथ ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को गांधी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दो मैच खेले गये. पहले मैच में आरटीसी ने स्टार-11 को 12 रनों से हराया, दूसरे मैच में देवकी-11 ने वीटीसीसी को 44 रनों से हराया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी […]
गांधी मैदान में भिड़ीं दो टीमें गया. रायबहादुर काशीनाथ ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को गांधी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दो मैच खेले गये. पहले मैच में आरटीसी ने स्टार-11 को 12 रनों से हराया, दूसरे मैच में देवकी-11 ने वीटीसीसी को 44 रनों से हराया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी विष्णु सिंह, शालिग्राम सिंह, डाॅ रामसेवक सिंह, अविनाश कुमार सिंह व अन्य ने किया. यह जानकारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुलस्कर ने दी.