33 हजार स्वयं सहायता समूह का होगा गठन : श्रवण कुमार

33 हजार स्वयं सहायता समूह का होगा गठन : श्रवण कुमार फोटो मानपुर, 03 – शादीपुर गांव में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार. साथ हैं अन्य मंत्री व विधायक.मानपुर में कई जगहाें पर मंत्रियों व विधायकों का भव्य स्वागतप्रतिनिधि, मानपुरशुकवार को मानपुर में कई जगहों पर मत्स्यपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 10:21 PM

33 हजार स्वयं सहायता समूह का होगा गठन : श्रवण कुमार फोटो मानपुर, 03 – शादीपुर गांव में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार. साथ हैं अन्य मंत्री व विधायक.मानपुर में कई जगहाें पर मंत्रियों व विधायकों का भव्य स्वागतप्रतिनिधि, मानपुरशुकवार को मानपुर में कई जगहों पर मत्स्यपालन व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, टिकारी विधायक अभय कुमार कुशवाहा, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत व बरबीघा (शेखपुरा) विधायक सुदर्शन कुमार का महागंठबंधन की तरफ से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्रियों व विधायकों के स्वागत में मानपुर में कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये गये था. मंत्रियों व विधायकों का अभिनंदन के लिए खांजहांपुर, कुकरा, अलीपुर, शादीपुर, सोधी, महुआर व ननौक गांवों के पास सुबह दस बजे से ही महागंठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक फूलमाला लेकर इंतजार करते दिखे. शादीपुर में सम्मान समारोह को संबाेधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तीन माह के अंदर बिहार में 33 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाना है. फिलहाल 21 हजार महिलाओं का स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. ग्रामीण महिलाओं को इन समूहों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है. इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया. इस मौके पर कमलेश कुमार वर्मा, उमेश कुशवाहा, लालदेव महतो, फूलचंद यादव व प्रह्लाद पासवान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. बेलागंज व नगर प्रखंड में शिक्षा मंत्री का अभिनंदनबेलागंज. पटना से गया जाने के दौरान शुक्रवार को बेलागंज व नगर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर शिक्षामंत्री डॉ अशोक चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. बेलागंज में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह के नेतृत्व में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिक्षामंत्री का स्वागत किया. शेखपुरा-नेहालपुर गांव के पास महाबोधि काॅलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रमुख प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षामंत्री का अभिनंदन किया. वहीं, नगर प्रखंड क्षेत्र के रहीमबिगहा कस्तूरबा विद्यालय के पास गया-पटना रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव के नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षामंत्री का फूल माला व बैंड-बाजा के साथ भव्य स्वागत किया. इस मौके पर नगर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश निराला, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन विधावती सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लाक्षो देवी, ओमकार यादव, विधा शर्मा, मदीना खातून, युगल किशोर सिंह, मोहम्मद खैरूद्दीन व प्रियरंजन डिंपल सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version