फल्गु महाआरती के साथ काव्य सुरधारा भी
फल्गु महाआरती के साथ काव्य सुरधारा भी फोटोगया. शुक्रवार को सीढ़िया घाट पर फल्गु की महाआरती की गयी. इसमें पांच ब्राह्मणों का एक दल शामिल हुआ. प्रतिज्ञा संस्था के संयोजक बृजनंदन पाठक ने बताया कि ठंड होने के बावजूद काफी संख्या में लोग आरती देखने पहुंचे थे. महाआरती से पहले कवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने […]
फल्गु महाआरती के साथ काव्य सुरधारा भी फोटोगया. शुक्रवार को सीढ़िया घाट पर फल्गु की महाआरती की गयी. इसमें पांच ब्राह्मणों का एक दल शामिल हुआ. प्रतिज्ञा संस्था के संयोजक बृजनंदन पाठक ने बताया कि ठंड होने के बावजूद काफी संख्या में लोग आरती देखने पहुंचे थे. महाआरती से पहले कवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने काव्य पाठ किया. उन्होंने अपनी काव्यधारा से लोगों को बांधे रखा.