एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पूरीआज से बटेंगे सीएस ऑफिस में नियुक्ति पत्रसंवाददाता, गयाबिहार कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) से चयनित 157 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सिविल सर्जन (सीएस) ऑफिस में 11 व 23 दिसंबर को कैंप आयोजित कर की गयी थी. काउंसेलिंग के दौरान उनके एकेडमिक एजुकेशन व ट्रेनिंग के साथ अन्य सर्टिफिकेट्स का वेरीफिकेशन किया गया था. अब रोस्टर तैयार कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शनिवार (26 दिसंबर) से अभ्यर्थियों को सीएस ऑफिस में नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.सीएस डॉ कृष्ष्ण मोहन पूर्वे ने बताया कि 157 एएनएम अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. पोस्टिंग का स्थान बाद में निर्धारित किया जायेगा. इससे पहले शेष बचीं सात अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर की काउंसेलिंग में 117 में 14 अभ्यर्थी नहीं आ सके. बाद में इस सूची में संशोधन कर इनमें से पांच अभ्यर्थियों को दूसरा जिला आवंटित कर दिया गया था. पुन: 52 अभ्यर्थियों की सूची भेजी गयी. इस प्रकार 61 अभ्यर्थियों के लिए 23 दिसंबर को काउंसेलिंग आयोजित की गयी. पर, सात अभ्यर्थी फिर उपस्थित नहीं हुए. गौरतलब है कि जिले में एएनएम के 209 पद रिक्त हैं. 157 एएनएम की नियुक्ति तय हो चुकी है. इनकी नियुक्ति के बाद कुछ हद तक कमी दूर हो जायेगी. इससे टीकाकरण समेत स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार हो सकेगा.
एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी
एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पूरीआज से बटेंगे सीएस ऑफिस में नियुक्ति पत्रसंवाददाता, गयाबिहार कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) से चयनित 157 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सिविल सर्जन (सीएस) ऑफिस में 11 व 23 दिसंबर को कैंप आयोजित कर की गयी थी. काउंसेलिंग के दौरान उनके एकेडमिक एजुकेशन व ट्रेनिंग के साथ अन्य सर्टिफिकेट्स का वेरीफिकेशन किया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement