राशन-केरोसिन के लिए ज्यादा पैसे लेने का आरोप

राशन-केरोसिन के लिए ज्यादा पैसे लेने का आरोपबाराचट्टी. मोहनपुर के लाडू गांव के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली सिस्टम (पीडीएस) में मनमानी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है. ग्रामीण रविकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि दुकानदार किशोर भूइंया राशन-केरोसिन के लिए ज्यादा पैसे ले रहे हैं. बार-बार कहने पर भी उनके रवैये में सुधार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 10:37 PM

राशन-केरोसिन के लिए ज्यादा पैसे लेने का आरोपबाराचट्टी. मोहनपुर के लाडू गांव के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली सिस्टम (पीडीएस) में मनमानी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है. ग्रामीण रविकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि दुकानदार किशोर भूइंया राशन-केरोसिन के लिए ज्यादा पैसे ले रहे हैं. बार-बार कहने पर भी उनके रवैये में सुधार नहीं हो रहा है. थक-हार कर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी है. बाराचट्टी व मोहनपुर इलाके में 23 घंटे से बिजली नहीं बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर के इलाके में पिछले 23 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. पता चला है कि डोभी के पास 33 हजार विद्युत लाइन में खराबी आ गयी है, इससे दिक्कत हो रही है. बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज बाराचट्टी. बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग के कनीय अभियंता दिलीप कुमार के बयान पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इनमें अधिकतर लोग गजरागढ़ निवासी हैं. विभाग की तरफ से सभी पर 11-11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version