एसएनसीयू के लिए कहां से आयेंगे डॉक्टर व नर्स ?

एसएनसीयू के लिए कहां से आयेंगे डॉक्टर व नर्स ?बाजार से खरीदे जा रहे हैं उपकरण व साजो-समान डीएम 27 को करेंगे उद्घाटनफोटो-संवाददाता, गयाराज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर प्रभावती अस्पताल में सीक न्यूबॉर्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) का उद्घाटन 27 दिसंबर को डीएम कुमार रवि करेंगे. इसके लिए युद्धस्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 10:37 PM

एसएनसीयू के लिए कहां से आयेंगे डॉक्टर व नर्स ?बाजार से खरीदे जा रहे हैं उपकरण व साजो-समान डीएम 27 को करेंगे उद्घाटनफोटो-संवाददाता, गयाराज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर प्रभावती अस्पताल में सीक न्यूबॉर्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) का उद्घाटन 27 दिसंबर को डीएम कुमार रवि करेंगे. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. आवश्यक उपकरण व साजो-समान खरीदे जा रहे हैं. लेकिन, सवाल है कि यूनिट के लिए डॉक्टर व स्टाफ नर्स कहां से आयेंगे? उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बने 12 बेडवाले एसएनसीयू को 2012 में ही चालू किया जाना था. यूनिट के लिए तीन शिशु रोग विशेषज्ञ फिजिशियन, 10 स्टाफ नर्स व चार सपोर्टिंग स्टाफ के पद स्वीकृत हैं. पर, अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी. अब अचानक उद्घाटन करने के निर्देश से सभी अधिकारी पसोपेश में हैं.मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक-स्वास्थ्य(आरएडी-एच), क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक के अलावा संबंधित अन्य सभी अधिकारी एसएनसीयू के उद्घाटन की तैयारी में हैं. लेकिन, डॉक्टर मुहैया कराने में कोई सक्षम नहीं दिख रहा है. सीएस डॉ कृष्ण मोहन पूर्वें की मानें तो पूरे सर्जेंसी में एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं हैं, जिनकी प्रतिनियुक्ति एसएनसीयू में की जा सके. चर्चा है कि नगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ त्रिभुवन प्रसाद की प्रतिनियुक्ति एसएनसीयू में की जा सकती है. प्रभावती अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राम अजय प्रसाद को भी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि प्रभावती अस्पताल पहले से ही डॉक्टरों की कमी झेल रहा है. ऐसे में डॉक्टरों को नयी जिम्मेवारी मिलने से दिक्कत और बढ़ेगी ही.

Next Article

Exit mobile version