खैरा के युवक की कर्नाटक में मौत
खैरा के युवक की कर्नाटक में मौत परैया. खैरा निवासी 22 वर्षीय युवक चंदन कुमार की विगत 22 दिसंबर को कर्नाटक में मौत हो गयी. वह विजयपुर जिले के सिनडगी थाने में कोर्ट प्रेस लिमिटेड नामक रूई की एक फैक्टरी में काम करता था. उसके चाचा भी उसी फैक्टरी में काम करते हैं. उन्होंने बताया […]
खैरा के युवक की कर्नाटक में मौत परैया. खैरा निवासी 22 वर्षीय युवक चंदन कुमार की विगत 22 दिसंबर को कर्नाटक में मौत हो गयी. वह विजयपुर जिले के सिनडगी थाने में कोर्ट प्रेस लिमिटेड नामक रूई की एक फैक्टरी में काम करता था. उसके चाचा भी उसी फैक्टरी में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि नाइट ड्यूटी करने के बाद वह वहीं सो गया. इसी दौरान रूई की एक गांठ उसके ऊपर गिर गयी. दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. उसके पिता कैलाश पासवान ने बताया घर में वही एक कमानेवाला सदस्य था. फैक्टरीवालों ने भी शव को घर ले जाने के लिए मात्र 20 हजार रुपये दिये हैं.