तीन लोगों को भेजा गया जेल
तीन लोगों को भेजा गया जेल परैया. मंझार गांव से शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए परैया थाना कांड संख्या 140/15 के नामजद छह आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार की रात मंझार गांव में विवाहित युवती […]
तीन लोगों को भेजा गया जेल परैया. मंझार गांव से शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए परैया थाना कांड संख्या 140/15 के नामजद छह आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार की रात मंझार गांव में विवाहित युवती मिंता देवी की हत्या गला दबा कर उसके पति रंजन रविदास उर्फ गलमुहां व अन्य ससुरालवालों ने कर दी थी. इसकी प्राथमिकी आंती थाने के ख्वासपुर गांव निवासी महिला के भाई विक्की रविदास द्वारा परैया थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस संबंध में परैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला के पति रंजन रविदास उर्फ गलमुहां, संजय रविदास व शंभु रविदास को गिरफ्तार किया गया.फुरहरिया के स्कूल में गायब मिलीं शिक्षिकापरैया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने शनिवार को क्षेत्र के तीन मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय कस्थुआ, फुरहुरिया व मुबारकपुर में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान भोजन व उपस्थिति रजिस्टर आदि की जांच की गयी. निरीक्षण में फुरहुरिया मध्य विधालय में शिक्षिका प्रमिला कुमारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं. वहीं, मुबारकपुर के स्कूल में मध्याह्न भोजन का रजिस्टर नहीं पाया गया. शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक छुट्टी पर हैं और मध्याह्न भोजन का रजिस्टर अपने साथ ले गये हैं. गड़बड़ी मिलने पर संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.