बरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज

बरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आजगुरुआ. बरमा गांव में स्वर्गीय भीम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का उट्घाटन 27 दिसंबर को होगा. आयोजक मनीष कुमार ने बताया के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर रालोसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव आदि लोग भी उपस्थित रहेंगे. जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगितगुरुअा. इंदिरा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:58 PM

बरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आजगुरुआ. बरमा गांव में स्वर्गीय भीम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का उट्घाटन 27 दिसंबर को होगा. आयोजक मनीष कुमार ने बताया के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर रालोसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव आदि लोग भी उपस्थित रहेंगे. जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगितगुरुअा. इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में 30 दिसंबर को आयोजित जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन कतिपय कारणों से स्थगित हो गया है. यह जानकारी गुरुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने दी. भुरहा में विकास कार्यों का निरीक्षणफोटो-01 भूरहा का निरीक्षण करते बीडीओ.प्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ के भुरहा में लगी सोलर लाइट का शनिवार को बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि भूरहा में दो सोलर लाइटें लगा दी गयी हैं. एक लाइट और लगाया जाना है. उन्होंने भुरहा के झरना, कुंडों के अलावा बन रहे सरकारी भवन का भी जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि भुरहा के लोग नववर्ष की तैयारी में लगे हैं. सचमुच भुरहा बाबा बैजूधाम की तरह रमनीय लगने लगेगा. सिरकटी भगवान बुद्ध की मूर्ति में सिर लगने से उसकी रौनकता बढ़ गयी है. काफी संख्या में लोग भूरहा आ रहे हैं. इस मौके पर निरंजन कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, आर्यन व दीपक कुमार आदि मौजूद थे.सगाही में शराब दुकान में चोरीगुरुआ. सगाही बाजार में स्थित शराब दुकान से शुक्रवार की रात अपराधियों ने दिवाल का ईंट हटा कर नगद व शराब की चाेरी कर ली. इस मामले में शराब दुकानदार मनोज कुमार ने गुरुआ थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version