बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी चयनित अभ्यर्थियों की नौ से 12 जनवरी तक होगी काउंसेलिंग संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने बीएड में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी एमयू के शिक्षा विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमयू एजुकेशन डॉट सीओ डॉट इन से […]
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी चयनित अभ्यर्थियों की नौ से 12 जनवरी तक होगी काउंसेलिंग संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने बीएड में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी एमयू के शिक्षा विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमयू एजुकेशन डॉट सीओ डॉट इन से रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग नौ से 12 जनवरी तक एमयू के शिक्षा विभाग में सुबह 10 बजे से होगी. शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि सीटों के अनुसार व अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्मों में अंकित प्राथमिकता सूची के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जायेगा. गौरतलब है कि एमयू मुख्यालय के अलावा एएम कॉलेज, गया, एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद व एएन कॉलेज, पटना में बीएड रेगुलर कोर्स सत्र 2015-17 के लिए नामांकन होना है.