profilePicture

बदलेगा सुपर मार्केट का लुक

सीवरेज व जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश नगर पंचायत कार्यालय में प्रधान सचिव ने की बैठक बोधगया : बोधगया में रोजगार उपलब्ध कराने के उपायों के तहत दुकान बनाने के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने स्वीकृति दे दी है. इसके तहत बोधगया बस पड़ाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:56 AM
सीवरेज व जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
नगर पंचायत कार्यालय में प्रधान सचिव ने की बैठक
बोधगया : बोधगया में रोजगार उपलब्ध कराने के उपायों के तहत दुकान बनाने के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने स्वीकृति दे दी है. इसके तहत बोधगया बस पड़ाव के पास बने सुपर मार्केट को नये लुक के साथ निर्माण कराने व कालचक्र मैदान के पूर्वी हिस्से में पार्क निर्माण के लिए की गयी घेराबंदी वाले स्थान पर भी दुकानें बनाने का निर्देश उन्होंने दिया है.
श्री मीणा शनिवार की सुबह से ही बोधगया के मंदिर, बाजार व कई मुहल्लों का जायजा लेने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बोधगया में सीवरेज व जलापूर्ति योजना के फाइनल होने में देर के कारणों की भी जानकारी ली और इसके निर्माण में जुटी एजेंसी के अधिकारियों से नाराजगी भी जतायी.
प्रधान सचिव ने घर-घर नल का पानी व शौचालय पर जोर दिया. इसके लिए काम करने का भी निर्देश दिया. इस बीच नगर क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व कचरे को डंप करने के लिए दो एकड़ जमीन की खरीद करने का आदेश दिया. बोधगया में ड्रेनेज सिस्टम के लिए तैयार डीपीआर की मांग बूडको के अधिकारियों से की व अनावश्यक रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त रखने, शौचालयों को अतिक्रमणमुक्त व साफ रखने और हर सड़क के किनारे पेवर्स ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया गया है.
प्रधान सचिव ने अन्य कई निर्देश भी दिये हैं व तीन महीने में फिर से इसकी प्रगति की जांच करने को भी कहा है. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने प्रधान सचिव को मेमेंटो भेंट कर स्वागत किया. बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद जय सिंह, बूडको के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version