इमामगंज में प्रखंड व पंचायतों में नये अध्यक्ष

इमामगंज में प्रखंड व पंचायतों में नये अध्यक्ष इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवम उच्च विद्यालय के प्रागंण में रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड की 17 पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया.पंचायत अध्यक्ष के रूप में मलहारी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:15 PM

इमामगंज में प्रखंड व पंचायतों में नये अध्यक्ष इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवम उच्च विद्यालय के प्रागंण में रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड की 17 पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया.पंचायत अध्यक्ष के रूप में मलहारी पंचायत में भरत यादव, गुरिया में राजदेव यादव, बभंडीह में रामस्वरूप यादव, कुजेशर में उमेश कुमार यादव, चुआबार में लीला देवी, नगवा में जगदीश यादव, नौडीहा में नौशाद आलम, छकरबंधा में जसिम अंसारी, रानीगंज में वसंत यादव, सिधपुर में भीम यादव, दुबहल में मिथिलेश यादव, झिकटिया में कृष्णा यादव, लावाबार में ताबिज खान, विराज में रंजीत यादव, मंझौली में उमेश यादव, सलैया में हारुण राशिद को सर्वसम्मति से चुना गया. इसके बाद वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव को दोबारा इमामगंज राजद का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजद मजबूती के साथ जरूर उभरेगा. संगठन चुनाव के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version