सिलौंजा में किसानों ने धान के पुंज में लगायी आग
सिलौंजा में किसानों ने धान के पुंज में लगायी आग बेलागंज. सिलौंजा के दर्जनों किसानों ने रविवार को सरकारी उपेक्षा से तंग आकर अपने धान के पुंज में आग लगा दी. सर्वजन शोषित एकता मंच के अध्यक्ष रविशंकर कुमार गुड्डू ने कहा कि सरकारी नियम-कानून व पैक्स अध्यक्षों के नफा-नुकसान के चक्कर में सालोंभर की […]
सिलौंजा में किसानों ने धान के पुंज में लगायी आग बेलागंज. सिलौंजा के दर्जनों किसानों ने रविवार को सरकारी उपेक्षा से तंग आकर अपने धान के पुंज में आग लगा दी. सर्वजन शोषित एकता मंच के अध्यक्ष रविशंकर कुमार गुड्डू ने कहा कि सरकारी नियम-कानून व पैक्स अध्यक्षों के नफा-नुकसान के चक्कर में सालोंभर की मेहनत बरबाद हो गयी. आर्थिक रूप से कमजोर किसान कम भाव पर धान बेचने को विवश हैं. उधर, राज्य सरकार समीक्षा बैठक करने में ही व्यस्त है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक किसानों के धान की खरीद नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.