हथियार के बल पर कालीपोखर में लूट
हथियार के बल पर कालीपोखर में लूटमुंह पर कपड़ा बांधे छह लुटेरों ने दिया घटना काे अंजाम 10 हजार कैश व लाखों के जेवर ले भागे मां-बेटे को बनाया बंधक, विरोध करने पर बेटे को गोली मारने की दी धमकी भी मानपुर. पशु व मत्स्यपालन मंत्री के आवास से महज पांच सौ गज की दूरी […]
हथियार के बल पर कालीपोखर में लूटमुंह पर कपड़ा बांधे छह लुटेरों ने दिया घटना काे अंजाम 10 हजार कैश व लाखों के जेवर ले भागे मां-बेटे को बनाया बंधक, विरोध करने पर बेटे को गोली मारने की दी धमकी भी मानपुर. पशु व मत्स्यपालन मंत्री के आवास से महज पांच सौ गज की दूरी पर कालीपोखर (मानपुर कुम्हार टोली) के पास शनिवार की रात राजेंद्र चौधरी के मकान में हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया. घरवालों को पिस्टल का भय दिखा कर लुटेरों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी राजेंद्र चौधरी की पत्नी विजय लक्ष्मी चौधरी के आवेदन पर लूट का मामल मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवीन कुमार के साथ एक कमरे में सोयी थी. आधी रात को छह की संख्या में रहे छह युवक घर में घुस आये. हथियार के बल पर उन्होंने बंधक बना लिया और घर से 10 हजार कैश व सोने-चांदी के जेवर लूट लिये. उन्होंने बताया कि सभी लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे थे. लूट का विरोध करने पर उनमें से एक ने बेटे को गोली मार देने की धमकी दी. इधर, लूट की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घरवालों से जानकारी जुटायी.