हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव

हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव फोटो-प्रतिनिधि, कोंचकोंच प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक में हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. निर्वाचक पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी को प्रखंड अध्यक्ष चुनने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:32 PM

हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव फोटो-प्रतिनिधि, कोंचकोंच प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक में हंगामे के बीच राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. निर्वाचक पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी को प्रखंड अध्यक्ष चुनने की अपील की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानें. कार्यकर्ता आपस में ही तू-तू, मैं–मैं करने लगे, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद चुनाव कराया गया. चुनाव में मंझियावा पंचायत के मुखिया शिवशंकर प्रसाद (15 मत) ने निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पासवान (13 मत) को हर दिया. चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद नायक की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पूर्व मुखिया सुखेंद्र यादव, अवधेश यादव, ललन यादव, सुरेश यादव, मोहम्मद सरफराज, प्रमुख शिवकुमार चौहान व उपप्रमुख किशोर कुमार समेत पंचायत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version