उर्स मेले में कव्वाली का मुकाबला
गया: शहर में घुघड़ीटांड मुहल्ले में स्थित हजरत रहमायतुल्ला आलय के मजार पर सालाना उर्स मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित कव्वाली मुकाबला का उद्घाटन बेलागंज के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु ने किया. इस मौके पर विधायक […]
गया: शहर में घुघड़ीटांड मुहल्ले में स्थित हजरत रहमायतुल्ला आलय के मजार पर सालाना उर्स मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित कव्वाली मुकाबला का उद्घाटन बेलागंज के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु ने किया.
इस मौके पर विधायक डॉ यादव ने कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारे के संदेश के साथ हर पर्व में लोग अपनी महती भूमिका अदा करें.
वर्षो से कव्वाली का आयोजन होता रहा है. इस दौरान दो पक्षों में होनेवाला मुकाबला काफी रोचक होता है. शहरवासी इसका आनंद लें. इस मौके पर राजद नेता मोहम्मद मुर्शिद आलम, रामपुकार पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान पूरी रात लोगों ने बच्च कव्वाल व शाहीन परवीन के बीच हुए कव्वाली मुकाबले का आनंद लिया.