पत्रकार के पिता का निधनगुरुआ. एक हिंदी दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार देवनंदन यादव के पिता 80 वर्षीय रामेश्वर यादव का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुआ के लकड़ाही में किया गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र व सात पौत्र व चार पौत्रियां को छोड़ गये हैं. श्री यादव के निधन पर रामविलास यादव, शिवनंदन यादव, उपेंद्र यादव, मंजु देवी, रजिया देवी व रामभजन यादव आदि ने दुख व्यक्त किया है.एसडीओ ने महादलित टोले में बांटे कंबल फोटो-गुरुआ़ शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कई महादलित टोलाें मेंं गरीब, असहाय, विकलांग व नेत्रहीन आदि में कंबलों का वितरण किया. एसडीओ ने बता कि गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के हब्बीपुर, गुरुआ, चिलोरव भोरपुर के कुटियर आदि जगहों पर गरीबों के बीच कंबल बांटे गये़ उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार के वैसे लोग जो विधवा या वृद्धा पेंशन के लाभ से वंचित हैं, वे तुरंत प्रखंड कार्यालय में जाकर आवेदन करें, उन्हें पेंशन योजनाओं का तुरंत लाभ दिया जायेगा़ इसके अलावा अभिभावक अपने विकलांग बच्चों का विकलांगता प्रमाणपत्र बनवा कर योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन दें. इसके अलावा एसडीओ ने विभिन्न गांवों में जाकर जनसमस्याएं भी सुनीं और उसे नोट भी किया. एसडीओ ने कहा कि समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा. इस मौके पर समाजसेवी निरंजन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.क्रिकेट को खेल की भावना से खेलें : सांसदफोटो-सांसद ने किया स्वर्गीय भीम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उद्घाटन मैच में चिताब को हरा कर डोमेया की टीम ने मारी बाजीप्रतिनिधि, गुरुआक्रिकेट समेत अन्य खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. कभी भी जीत के बाद उत्साहित व हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए. खेल में एक पक्ष की जीत व दूसरे की हार तय है. ये बातें ने औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को गुरुआ प्रखंड के बरमा गांव में स्वर्गीय भीम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह में कहीं. टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, राजद नेता विनय कुमार, रालोसपा के वरीष्ठ नेता राघवेंद्र नारायण यादव व भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान स्वर्गीय भीम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया. इसके बाद सांसद बैंटिंग कर क्रिकेट खेल की विधिवत शुरुआत की और उद्घाटन मैच में भिड़ने वाली डोमेया व चिताब की टीमों की बधाई भी दी. प्रतियोगिता के आयोजक मनीष कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर चिताब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 111 रन बनाये. जबाव में डोमेया की टीम ने भी 15 ओवरों में 111 रन बनाये. इसके बाद एक-एक ओवर के सुपर ओवर में डोमेया की टीम ने बाजी मार ली. मैन ऑफ द मैच साजन कुमार को दिया गया. इस टूर्नामेंंट में बरमा, सगाही, इमामगंज, डीहा, संबोधबिगहा, परसावां व खंडैल आदि की टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर राजन के मुखिया सुनीज कुमार विश्वकर्मा, दुद्धेश्वर सिंह, मनीष कुमार, निरंजन कुमार व मृत्युजंय कुमार आदि मौजूद थे.सांसद ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएंगुरुआ. औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस संबंध में भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि सांसद ने गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के टंडवा, बेलौटी, सकलबिगहा, नौवाखाप, सगाहीडीह, सगाही व गुरुआ आदि गांवों के लोगों की समस्याएं सुनीं. लोगों ने धान खरीद नहीं होने, पटवन की समस्या व डीजल अनुदान नहीं मिलने की शिकायत की़ समस्याओं के समाधान का भरोसा देते हुए सांसद ने कहा कि राज्य सरकार हर मोरचा पर फेल हो रही है. सूबे में अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जितना संभव होगा वह मदद करेंगे. इस मौके पर सुनील कुमार दास समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पत्रकार के पिता का निधन
पत्रकार के पिता का निधनगुरुआ. एक हिंदी दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार देवनंदन यादव के पिता 80 वर्षीय रामेश्वर यादव का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुआ के लकड़ाही में किया गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र व सात पौत्र व चार पौत्रियां को छोड़ गये हैं. श्री यादव के निधन पर रामविलास यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement