पावरग्रिड के पास नक्सलियों ने हाइवा में लगायी आग

पावरग्रिड के पास नक्सलियों ने हाइवा में लगायी आगपटना-डोभी फोरलेन के निर्माण में लग सकता है ग्रहणलेवी की मांग को लेकर लगातार बना रहे थे दबावसड़क निर्माण एजेंसी ने पुलिस से सुरक्षा की लगायी थी गुहार वरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी सड़क निर्माण एजेंसी से लेवी की मांग को लेकर किसी नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 12:10 AM

पावरग्रिड के पास नक्सलियों ने हाइवा में लगायी आगपटना-डोभी फोरलेन के निर्माण में लग सकता है ग्रहणलेवी की मांग को लेकर लगातार बना रहे थे दबावसड़क निर्माण एजेंसी ने पुलिस से सुरक्षा की लगायी थी गुहार वरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी सड़क निर्माण एजेंसी से लेवी की मांग को लेकर किसी नक्सली संगठन के दस्ते ने रविवार की रात मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास एक हाइवा में आग लगा दी. हालांकि, हाइवा वहां कई घंटों से खड़ा था. हाइवा में आग की लपटें तेज होते ही पावरग्रिड के पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की छानबीन की. फायर ब्रिगेड की टीम को बुला कर आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी रविरंजन कुमार सहित कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के लोगों से बातचीत की. सिटी एसपी ने बताया कि जिस हाइवा में आग लगायी गयी है, वह पटना-डोभी फोरलेन निर्माण कार्य में लगा था. लेवी की मांग को लेकर किसी नक्सली संगठन द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है. सिटी एसपी ने बताया कि वह खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. पहले भी मांगी गयी थी लेवीकरीब छह माह पहले गया के तत्कालीन सिटी एसपी राकेश कुमार से पटना-डोभी फाेरलेन निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्टर मैनेजर ने मुलाकात कर एक नक्सली संगठन द्वारा लेवी के रूप में मांगे गये 20 लाख रुपये की शिकायत की थी. इस मामले को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसके कुछ दिनों के बाद नक्सली संगठन ने पुन: लेवी की मांग को लेकर एक पत्र एजेंसी के मगध विश्वविद्यालय के पास बनाये गये अस्थायी कैंप में फेंका था. इसके बाद एक रात कुछ युवकों ने वहां सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर सामान की चोरी कर ली थी. अब नक्सलियों ने सड़क निर्माण एजेंसी के हाइवा को जला कर अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version