बिहार में सुशासन की नहीं अपराधियों की चल रही सरकार: डा. प्रेम(पेज वन)

बिहार में सुशासन की नहीं अपराधियों की चल रही सरकार: डा. प्रेम(पेज वन) औरंगाबाद(नगर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के साथ विकास करने की झूठा वादा पर सत्ता में पुन: आ गये कि बिहार में सुशासन, अमन चयन कायम होगा, लेकिन बिहार में हर रोज अपराधिक घटनाएं घट रही है. उक्त बातें बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

बिहार में सुशासन की नहीं अपराधियों की चल रही सरकार: डा. प्रेम(पेज वन) औरंगाबाद(नगर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के साथ विकास करने की झूठा वादा पर सत्ता में पुन: आ गये कि बिहार में सुशासन, अमन चयन कायम होगा, लेकिन बिहार में हर रोज अपराधिक घटनाएं घट रही है. उक्त बातें बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने सोमवार को औरंगाबाद के दौरा के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि आज आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिस तरह से प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं घट रही है इससे लोग सहमे हुये हैं. दरभंगा में लेवी नही दिये जाने के कारण एक साथ दिन दहाड़े दो इंजीनियरो की हत्या कर दी गयी. सीतामढी में एक डा. के घर पर अपराधियों ने हमला बोला. वही नही जब से नीतीश कुमार की सरकार फिर से बनी है तब से दर्जनों बैंकों में दिन दहाड़े डकैती, हर रोज बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही है. बिहार सरकार इसे रोकने में नकाम साबित हो रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि बिहार में सुशासन की नही अपराधियों की सरकार चल रही है. जब तक अपराध नही रूकता है तब तक सरकार को नही चलने देंगे. सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version