यात्रियों ने कहा, अनैतिक है रोड जाम करना
यात्रियों ने कहा, अनैतिक है रोड जाम करनाफोटो- बोधगया 04- टाटा जानेवाली बस के आगे खड़े यात्री.बोधगया. सुबह के साढ़े आठ बजे से ही गया-डोभी रोड को जाम कर देने से स्थानीय लोगों के साथ ही गया से लंबी दूरी तय करनेवाले यात्रियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा. दोमुहान के करीब पहुंच चुकी […]
यात्रियों ने कहा, अनैतिक है रोड जाम करनाफोटो- बोधगया 04- टाटा जानेवाली बस के आगे खड़े यात्री.बोधगया. सुबह के साढ़े आठ बजे से ही गया-डोभी रोड को जाम कर देने से स्थानीय लोगों के साथ ही गया से लंबी दूरी तय करनेवाले यात्रियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा. दोमुहान के करीब पहुंच चुकी गया से टाटा-रांची जानेवाली महारानी बस भी खड़ी रही और उसके यात्री जाम में परेशान रहे. यात्रियों ने इसे अराजकता का माहौल कहा. उन्होंनेे कहा कि हत्यारों को पकड़ने की मांग करनेवाले लोग आम लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं. इस बीच, एंबुलेंस से गया आ रहे एक मरीज को भी जाम से निकलने में काफी परेशानी हुई. पटना से बोधगया का भ्रमण करने निजी वाहन से आये एक परिवार के सदस्यों ने जाम करनेवाले लोगों के प्रति गुस्से का इजहार किया. इसी तरह अन्य यात्री वाहनों के सवारियों ने भी घंटों तक जाम रखने को अनैतिक बताया.