एमयू का बंद कर दिया गेट, फंसे रहे लोग
एमयू का बंद कर दिया गेट, फंसे रहे लोग फोटो- बोधगया 05- एमयू का बंद गेट व बाहर खड़े स्टूडेंट्स.बोधगया. बोधगया-दोमुहान रोड में सोमवार को हर तरफ रोड जाम करने का सिलसिला जारी रहा. दोमुहान के समीप जाम करने से गया-डोभी रोड में आवाजाही ठप हो गयी, तो दोमुहान से बोधगया की ओर भी आवाजाही […]
एमयू का बंद कर दिया गेट, फंसे रहे लोग फोटो- बोधगया 05- एमयू का बंद गेट व बाहर खड़े स्टूडेंट्स.बोधगया. बोधगया-दोमुहान रोड में सोमवार को हर तरफ रोड जाम करने का सिलसिला जारी रहा. दोमुहान के समीप जाम करने से गया-डोभी रोड में आवाजाही ठप हो गयी, तो दोमुहान से बोधगया की ओर भी आवाजाही को बंद करने के लिए बैजूबिगहा के समीप रोड जाम कर दिया गया. इसके साथ ही मगध विश्वविद्यालय की उत्तर दिशा वाले गेट को बंद कर देने से एमयू कैंपस में रहने वाले लोग भी बाहर नहीं निकल सके. कुछ लोग (पुरुष) बगल से चहारदीवारी फांद कर बाहर तो आये, पर स्कूली बच्चे जब वापस लौटे, तो उन्हें काफी परेशानी हुई. बच्चों को किसी तरह चहारदीवारी से पार करा कर उनके अभिभावकों ने घर तक पहुंचाने में मदद की. कैंपस स्थित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एएन तेतरवे भी गेट बंद रहने के कारण गेट के बाहर खड़े दिखे. अन्य जरूरी कार्यों से बाहर जानेवाले लोग भी कैंपस के अंदर कैद रहे.