किसान सलाहकार सीएम की उपज : मंत्री
किसान सलाहकार सीएम की उपज : मंत्रीआश्वासनकिसान सलाहकारों के स्थायित्व के लिए की जायेगी पहलअपीलसरकार के प्रति आस्था व विश्वास बनाये रखेंपुचकाराकिसान सलाहकारों का दर्द महसूस कर रही राज्य सरकारफोटो–संवाददाता, गयापशुपालन सह मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान सलाहकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपज हैं. वे सरकार के प्रति आस्था व […]
किसान सलाहकार सीएम की उपज : मंत्रीआश्वासनकिसान सलाहकारों के स्थायित्व के लिए की जायेगी पहलअपीलसरकार के प्रति आस्था व विश्वास बनाये रखेंपुचकाराकिसान सलाहकारों का दर्द महसूस कर रही राज्य सरकारफोटो–संवाददाता, गयापशुपालन सह मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान सलाहकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपज हैं. वे सरकार के प्रति आस्था व विश्वास बनाये रखें, सरकार उनके साथ है. कभी नाइंसाफी नहीं होगी. सेवा स्थायी करने के लिए वह अपने स्तर से पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र में भी कृषि मंत्री रह चुके हैं. कृषि व किसानों के विकास के लिए उनके पास रोड मैप तैयार है. वह स्थानीय धर्मसभा भवन में बुधवार को किसान सलाहकार संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्हाेंने कहा कि नीतीश सरकार मेहनतकशाें के लिए समर्पित है. अपने हाथों लगाये पौधों को मुरझाने नहीं देंगे सीएम : टिकारी विधायकटिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने हाथों लगाये गये पौधों को मुरझाने नहीं देंगे. पूरे राज्य में किसान सलाहकारों ने सराहनीय कार्य किया है. राज्य सरकार भी उनका दर्द महसूस कर रही है. काॅन्ट्रैक्ट पर नियुक्त अन्य लोगों की भांति किसान सलाहकारों की भी सेवा स्थायी हो, इसके लिए वह अपने स्तर से भी पहल करेंगे. बिहार राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने कहा कि किसान सलाहकार 18 से 20 घंटे काम करते हैं. बावजूद छह घंटे का कार्यकाल कहा जाना बहुत ही अप्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के संविदाकर्मियों की सेवा स्थायी होगी, तो इसका लाभ किसान सलाहकारों को भी अवश्य मिलनी चाहिए. इससे पहले संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार गौतम की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया. फिर उन्हें पुष्प गुच्छ व शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया. उनका अभिनंदन कलाकारों ने स्वागत गीत से किया. समारोह को संबोधित करते हुए किसान सलाहकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा कि उनकी पहल का ही परिणाम है कि कृषि के क्षेत्र में दो-दो बार केंद्र से बिहार को कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है. इससे पहले अक्सर यह पुरस्कार हरियाण व पंजाब को मिलता रहा है.