जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटखिजरसराय. सरबहदा ओपी के सतामस गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. ओपी प्रभारी अखिलेश्व शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष के राजा यादव व योगा यादव बुलाकर समझौता करा दिया गया.चोरों ने ऑटो के टायर की चोरीखिजरसराय. महकार थाना क्षेत्र के बालाबिगहा गांव […]
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटखिजरसराय. सरबहदा ओपी के सतामस गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. ओपी प्रभारी अखिलेश्व शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष के राजा यादव व योगा यादव बुलाकर समझौता करा दिया गया.चोरों ने ऑटो के टायर की चोरीखिजरसराय. महकार थाना क्षेत्र के बालाबिगहा गांव में रविवार की देर रात चोरों ने दो ऑटो का टायर चोरी कर ली. ऑटो नागेंद्र पासवान व राजू पासवान का है. इसकी सूचना महकार थाने को दे दी गयी है.