आग से हजारों रुपये का धान राख
आग से हजारों रुपये का धान राखगुरुआ. करताही गांव में अचानक धान के पुंज में आग गयी. इससे हजारों रुपये का धान जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस संबंध में नदौरा पंचायत के भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि आग बिरबल पासवान के खलिहान में […]
आग से हजारों रुपये का धान राखगुरुआ. करताही गांव में अचानक धान के पुंज में आग गयी. इससे हजारों रुपये का धान जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस संबंध में नदौरा पंचायत के भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि आग बिरबल पासवान के खलिहान में लगी है.