पहली जनवरी को बोधगया में हर जगह होगी पुलिस

पहली जनवरी को बोधगया में हर जगह होगी पुलिस बोधगया में पिकनिक मनाने उमड़ेंगे लोग राजापुर मोड़ व नोड वन के पास लगेंगे बैरियर मंदिर क्षेत्र व चौक-चौराहों के साथ-साथ पार्कों में तैनात रहेंगे जवान फोटो- बोधगया 02- जयप्रकाश उद्यान में परिवार संग पिकनिक मनाते लोग संवाददाता,बोधगयानये साल के स्वागत को लेकर बोधगया में जुटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:51 PM

पहली जनवरी को बोधगया में हर जगह होगी पुलिस बोधगया में पिकनिक मनाने उमड़ेंगे लोग राजापुर मोड़ व नोड वन के पास लगेंगे बैरियर मंदिर क्षेत्र व चौक-चौराहों के साथ-साथ पार्कों में तैनात रहेंगे जवान फोटो- बोधगया 02- जयप्रकाश उद्यान में परिवार संग पिकनिक मनाते लोग संवाददाता,बोधगयानये साल के स्वागत को लेकर बोधगया में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए हर जगह पुलिस की तैनाती की जायेगी. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. इसके साथ ही गया-बोधगया रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ के पास बैरियर लगाया जायेगा व इसके आगे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. हालांकि सुजाता पुल से बकरौर व मोहनपुर की ओर जानेवाले वाहनों को राजापुर बैरियर से आगे बढ़ने दिया जायेगा, लेकिन बकरौर मोड़ से महाबोधि मंदिर की दिशा में आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा. इसी तरह गया-डोभी रोड में दोमुहान से बोधगया की ओर आने वाली गाड़ियों को नोड वन के पास रोक दिया जायेगा. यहां से लोगों को पैदल ही महाबोधि मंदिर की ओर जाना होगा. सादे लिबास में तैनात रहेंगे जवान बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दोमुहान से लेकर राजापुर मोड़ तक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि माया सरोवर, 80 फुट बुद्ध मूर्ति, जयप्रकाश उद्यान, कालचक्र मैदान,महाबोधि मंदिर क्षेत्र के साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा भीड़ में मनचलों, उचक्कों व अन्य शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी जवान तैनात किये जायेंगे. लगातार पैट्रोलिंग की जायेगी व नशे में बदमाशी करते पकड़े जानेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही गया-बोधगया रोड में तेज गति से बाइक चलानों वालों पर भी नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version