मानपुर के 25 लोग लगान के लिए चह्निति

मानपुर के 25 लोग लगान के लिए चिह्नितमानपुर. अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई. इसमें लगान वसूली, दाखिल खारिज, लंबित मामलों के निष्पादन व भूमि विवादों के मामलों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी. सीओ ने कहा कि मानपुर के ग्रामीण इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:51 PM

मानपुर के 25 लोग लगान के लिए चिह्नितमानपुर. अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई. इसमें लगान वसूली, दाखिल खारिज, लंबित मामलों के निष्पादन व भूमि विवादों के मामलों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी. सीओ ने कहा कि मानपुर के ग्रामीण इलाकों में अगर कृषि योग्य भूमि पर कोई किसान लघु व्यापार कर रहा है, तो उसे चिन्हित करें व व्यापारिक लगान वसूलने का प्रतिवेदन तैयार कर अनुमंडल कार्यालय को भेजें. सीओ ने बताया कि अब तक मानपुर के 25 किसानों की व्यापारिक लगान देने के लिए पहचान की जा चुकी है. लघु उद्याेग में चूड़ा मिल, ईंट उद्याेग, कल कारखाने, मोटर गैरेज के अलावा पेट्रोल पंप व मुरगा फार्म आदि को रखा गया है. बैठक में राजस्व कर्मचारी राम प्रवेश शर्मा, राम विनय माेची, राम प्रवेश वर्मा, कृष्णा चौधरी, विकास कुमार व दानी राम के अलावा अन्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version