पीएनबी की शाखा का मनाया स्थापना दिवस
पीएनबी की शाखा का मनाया स्थापना दिवसफोटोबाराचट्टी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा भलुआ का 36 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी प्रणव कुमार गिरि, जयगीर पंचायत के मुखिया सरयू प्रसाद साहू ने शाखा के विकास के लिए कई उपाय बताये. समारोह में प्रबंधक अजिताभ रंजन, आसिफ […]
पीएनबी की शाखा का मनाया स्थापना दिवसफोटोबाराचट्टी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा भलुआ का 36 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी प्रणव कुमार गिरि, जयगीर पंचायत के मुखिया सरयू प्रसाद साहू ने शाखा के विकास के लिए कई उपाय बताये. समारोह में प्रबंधक अजिताभ रंजन, आसिफ तहसीन, विक्की वर्मा, प्रदीप रजक व शंकर भुइयां आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार झा ने किया.