बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, एफआइआर

बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, एफआइआरभदानी नर्सिंग होम की घटना, छानबीन में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, गया गया शहर में आजाद पार्क के पीछे स्थित भदानी नर्सिंग होम में मंगलवार की सुबह पटना जिले के खिरी मोड़-चौरी के रहनेवाले मनीष शर्मा के बेटे (उम्र 25 दिन) आदित्य राज की मौत हो गयी. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:52 PM

बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, एफआइआरभदानी नर्सिंग होम की घटना, छानबीन में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, गया गया शहर में आजाद पार्क के पीछे स्थित भदानी नर्सिंग होम में मंगलवार की सुबह पटना जिले के खिरी मोड़-चौरी के रहनेवाले मनीष शर्मा के बेटे (उम्र 25 दिन) आदित्य राज की मौत हो गयी. इसको लेकर लोगों ने नर्सिंग होम में जम कर हंगामा किया. घटनास्थल पर मनीष के साथ कोंच थाने के मुड़ेरा गांव के कई लोग मौजूद थे. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों काे समझा कर शांत कराया. इस मामले को लेकर अादित्य के पिता मनीष ने कोतवाली थाने में भदानी नर्सिंग होम पर चिकित्सीय कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. बच्चे के शव का पाेस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. शहर में व्यवसायी से रुपये से भरा बैग छीनाबैग में थे व्यवसायी के 2.80 लाख रुपये व दुकान की चाबीसोमवार की रात की घटना, तीन अपराधियों ने दिया अंजामवरीय संवाददता, गया शहर के पुरानी गोदाम-अनुग्रह राेड के क्रॉसिंग के पास रहनेवाले व्यवसायी अर्जुन प्रसाद के बेटे अभिमन्यु कुमार से रुपये से भरा बैग सोमवार की रात करीब 10 बजे बाइक से आये तीन अपराधियों ने छीन लिया. बैग में व्यवसायी के 2.80 लाख रुपये व दुकान की चाबी थी. हालांकि भागते हुए अपराधियों का पीछा अभिमन्यु ने किया. आसपास के कुछ लोग भी दौड़े, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि इसमें कुछ स्थानीय असामाजिक प्रवृत्ति के युवकों का हाथ है. इस मामले को लेकर पुरानी गोदाम इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. असली सोना बता कर थमाया नकली सोना, डेढ़ लाख ठगेगया. शहर के केपी रोड-चूना गली में रहनेवाले विकास कुमार व उनकी पत्नी अनुपमा देवी को एक ठग ने असली सोना बता कर नकली सोना थमा दिया और उनसे डेढ़ लाख रुपये ठग लिये. इस मामले को लेकर दंपती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन की शादी का हवाला देकर विकास व उनकी पत्नी को अपने झांसे में लिया और कहा कि उनके पास सोने की एक गुल्ली है. वह उनसे बेचना चाहता है, ताकि उन रुपये से वह अपनी बहन की शादी कर सके. दंपती को अपने जाल में फंसा कर ठग ने दोनों को स्टेशन के पास बुलाया और उनसे डेढ़ लाख रुपये लेकर सोने की गुल्ली देकर चला गया. बाद में दंपती ने सोने की गुल्ली की जांच करायी, तो वह नकली निकला. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version