ट्रेनों की स्कॉट पार्टी में फिर लगाये जायेंगे आरपीएसएफ के जवान

ट्रेनों की स्कॉट पार्टी में फिर लगाये जायेंगे आरपीएसएफ के जवानगया. गया जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में वर्षों बाद अब स्कॉट पार्टी के रूप में आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) के जवान नजर आयेंगे. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के रेलमंत्री के कार्यकाल में इन्हें ट्रेनों में मार्गदक्षक दल के रूप में लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:52 PM

ट्रेनों की स्कॉट पार्टी में फिर लगाये जायेंगे आरपीएसएफ के जवानगया. गया जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में वर्षों बाद अब स्कॉट पार्टी के रूप में आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) के जवान नजर आयेंगे. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के रेलमंत्री के कार्यकाल में इन्हें ट्रेनों में मार्गदक्षक दल के रूप में लगाया गया था. इनके लगाये जाने से यात्री काफी सुरक्षित महसूस करने लगे थे. अब एक बार फिर गया-मुगलसराय, गया-धनबाद, गया-पटना व गया-किऊल रेलखंडों पर मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में इन्हें लगाये जाने की सूचना है. जानकारी यह भी है कि इन्हें सभी ट्रेनों में न लगा कर कुछ चुनिंदा ट्रेनों में की ही सुरक्षा में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version