सीयूएसबी के लिए अहम रहा 2015यूनिवर्सिटी के लिए उपलब्धियाें से भरा रहा यह साल फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लिए वर्ष 2015 काफी अहम रहा. इस साल विश्वविद्यालय की ओर से कई अहम फैसले लिये गये. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के लिए यह साल उपलब्धियाें भरा भी रहा. सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह साल यूनिवर्सिटी के लिए काफी अच्छा रहा. अगस्त के पहले सप्ताह में नये कुलपति प्राेफेसर हरीश चंद्र सिंह राठाैर ने पदभार संभाला. इसके बाद पंचानपुर के पास स्थित अपनी जमीन पर निर्माण कार्य में तेजी आयी. नये प्राध्यापकाें की बहाली शुरू हुई. इसी वर्ष कंप्यूटर विज्ञान में संचालित एमटेक प्राेग्राम के लिए आइसीटीइ (अॉल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से मान्यता मिली. नये शैक्षणिक सत्र 2015-16 से स्कूल अॉफ वाेकेशनल स्टडीज के अंतर्गत बीवाेक (आर्ट एंड क्राफ्ट) की शुरूआत हुई. पहली बार यूनिवर्सिटी में अॉनलाइन प्रवेश परीक्षा सीयूबीइटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी अॉफ बिहार इंट्रेंस टेस्ट) काे सफलतापूर्वक 30 व 31 मई काे आयाेजित किया गया. देशभर में बिहार के अलावा अन्य प्रदेशाें के 15 केंद्राें पर आयाेजित अॉनलाइन टेस्ट में कुल 2127 अभ्यर्थी शमिल हुए थे. चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड प्राेक्राम के लिए एनसीटीइ(नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से मान्य प्राप्त किया. पांच वर्षीय बीए एलएलबी (अॉनर्स) व बीएससी एलएलबी (अॉनर्स) प्राेग्राम के लिए बीसीअाइ (बार काउंसिल अॉफ इंडिया) से मान्यता मिली. इसके अलावा विश्वविद्यालय के कई छात्राें ने कई परीक्षार्आें में उतीर्ण हाेकर नेशनल फेलाेशिप्स काे प्राप्त किया. सीयूएसबी के विद्यार्थियाें ने एसआरएफ (सीनियर रिसर्च फेलाेशिप), गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग), यूजीसी-जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलाेशिप)/ नेट (नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट), गांधी फेलाेशिप आदि कई फेलाेशिप में सफलता प्राप्त की. संकाय सदस्याें ने विभिन्न फंडिंग एजेंसिंयाें जैसे यूजीसी, एसइआरबी, बीएआरसी, डीएसटी, आइबीएम, डीएइ, बीआरएनएस, डीबीटी आदि से अनुदान प्राप्त किया. सीयूएसबी के कई छात्राें ने देश के नामचीन संस्थाआें में बेहतर वेतन पैकेज के साथ नियुक्तियां पायीं. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, केयर इंडिया (एनजीआे), कार्बन चेक (इंडिया) आदि कुछ इनमें से लाेकप्रिय संस्थान हैं, जिनमें सीयूएसबी के विद्यार्थियाें ने विभिन्न पदाें पर कार्यग्रहण किया.
सीयूएसबी के लिए अहम रहा 2015
सीयूएसबी के लिए अहम रहा 2015यूनिवर्सिटी के लिए उपलब्धियाें से भरा रहा यह साल फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लिए वर्ष 2015 काफी अहम रहा. इस साल विश्वविद्यालय की ओर से कई अहम फैसले लिये गये. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के लिए यह साल उपलब्धियाें भरा भी रहा. सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement