बीबीओएसइ के अंगरेजी विषय की परीक्षा रद्द

गया: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसइ) पटना द्वारा आयोजित परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी गयी. टी मॉडल इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर गया व जहानाबाद जिले के 113 परीक्षार्थी मैट्रिक(माध्यमिक) की परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा अंगरेजी विषय की होनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों को जो प्रश्नपत्र दिये गये, वे अजीबोगरीब थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:00 AM

गया: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसइ) पटना द्वारा आयोजित परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी गयी. टी मॉडल इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर गया व जहानाबाद जिले के 113 परीक्षार्थी मैट्रिक(माध्यमिक) की परीक्षा देने पहुंचे थे.

परीक्षा अंगरेजी विषय की होनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों को जो प्रश्नपत्र दिये गये, वे अजीबोगरीब थे. एक ही प्रश्नपत्र में हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान व अंगरेजी विषय के प्रश्नपत्र छपे थे. प्रश्नपत्र देखते ही परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों का हंगामा देख स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक रामरूप चौधरी ने बोर्ड के निर्देशक से परामर्श लेने के बाद परीक्षा रद्द कर दी.

श्री चौधरी ने बताया कि परीक्षा की तिथि बोर्ड द्वारा अलग से प्रकाशित की जायेगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार से ही इस केंद्र पर परीक्षा शुरू हुई है. पहले ही दिन प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी. इस केंद्र पर गया के अलावा जहानाबाद जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा 30 दिसंबर तक दूसरी पाली(एक बजे से साढ़े चार बजे तक) ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version