डीआइजी के निरीक्षण से पहले फाइलों को दुरुस्त करने की तेजी
डीआइजी के निरीक्षण से पहले फाइलों को दुरुस्त करने की तेजी शेरघाटी. शेरघाटी डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण गुरुवार को डीआइजी रत्न संजय करेंगे. पता चला है कि डीआइजी इंडेक्स, क्राइम इंडेक्स, एसआर रजिस्टर, केस रिकॉर्ड का अवलोकन, रंगदारी, डकैती व लूट आदि की सूक्ष्मता से जांच करेंगे. विभागीय सूत्रों ने बताया कि डीआइजी के निरीक्षण […]
डीआइजी के निरीक्षण से पहले फाइलों को दुरुस्त करने की तेजी शेरघाटी. शेरघाटी डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण गुरुवार को डीआइजी रत्न संजय करेंगे. पता चला है कि डीआइजी इंडेक्स, क्राइम इंडेक्स, एसआर रजिस्टर, केस रिकॉर्ड का अवलोकन, रंगदारी, डकैती व लूट आदि की सूक्ष्मता से जांच करेंगे. विभागीय सूत्रों ने बताया कि डीआइजी के निरीक्षण की तिथि तय होने के कारण सभी फाइलों को कंप्लीट किया जा रहा है.रजीगंज में नौ बजे आती है रसोइया, 11 बजे आते हैं मास्टरजीशेरघाटी. रजीगंज स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार को साढ़े 10 बजे तक पढ़ाई-लिखाई शुरू नहीं हो सकी थी. स्कूल में सिर्फ रसोइया आयी थी और बच्चे बाहर खेल रहे थे. रसोइया नौरतिया देवी ने बताया कि वह नौ बजे स्कूल आ जाती है. लेकिन, सर लोग 11 बजे स्कूल आते हैं. छात्रा पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चे नौ बजे आते हैं, लेकिन सर व मैडम कुछ देर से आते हैं. इधर, बीइओ सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल बंद होने की सूचना नहीं है. अगर, ऐसी सूचना मिलती है, तो प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.