व्याख्यान देने अमेरिका जायेंगे डॉ पोद्दार
व्याख्यान देने अमेरिका जायेंगे डॉ पोद्दारफोटो – डॉ पुरुषोत्तम पोद्दारमगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक हैं डॉ पुरुषोत्तम पोद्दारराष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं 20 से अधिक शोध पत्रगया. अमेरिका के आेरलेंडो टाउन में थर्माेइलेक्ट्रिक मटेरियल्स पर 21 से 25 फरवरी तक होनेवाले सेमिनार में भाग लेने मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी […]
व्याख्यान देने अमेरिका जायेंगे डॉ पोद्दारफोटो – डॉ पुरुषोत्तम पोद्दारमगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक हैं डॉ पुरुषोत्तम पोद्दारराष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं 20 से अधिक शोध पत्रगया. अमेरिका के आेरलेंडो टाउन में थर्माेइलेक्ट्रिक मटेरियल्स पर 21 से 25 फरवरी तक होनेवाले सेमिनार में भाग लेने मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ पुरुषोत्तम पोद्दार जायेंगे. डॉ पोद्दार ने बताया कि सेमिनार में उन्हें ‘थर्मल कंडक्टिविटी ऑफ शॉर्ट पीरियड सिल्कन जर्मेनियम सुपर लेटिसेफ’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है. पूर्व में इस विषय पर छपे उनके कई आलेख को देख कर ही आमंत्रण भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि अब तक डॉ पुरुषोत्तम पोद्दार के 20 से ज्यादा रिसर्च पेपर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. एक शोध पत्र इसी साल अमेरिका में भी प्रकाशित हो चुके हैं. स्नातकोत्तर में 10 साल से अधिक व पीएचडी कोर्स वर्क टीचिंग में पढ़ाने का अनुभव रखनेवाले डॉ पोद्दार जर्मनी व चीन में भी प्रकाशित हो चुके हैं.