बच्चों के मॉडल को मिली सराहा

बच्चों के मॉडल को मिली सराहाफोटो मानपुर 03 – बाल मेले के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मॉडलों को देखतीं बीडीओ उषा कुमारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रकाशराम पटवा व अन्य.मध्य विद्यालय, रसलपुर में बाल मेले का आयोजनप्रतिनिधि, मानपुरसेव द चिल्ड्रेन व प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को मध्य विद्यालय, रसलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:49 PM

बच्चों के मॉडल को मिली सराहाफोटो मानपुर 03 – बाल मेले के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मॉडलों को देखतीं बीडीओ उषा कुमारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रकाशराम पटवा व अन्य.मध्य विद्यालय, रसलपुर में बाल मेले का आयोजनप्रतिनिधि, मानपुरसेव द चिल्ड्रेन व प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को मध्य विद्यालय, रसलपुर में बाल मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन बीडीओ उषा कुमारी ने फीता काट कर किया. बाल मेले में स्टॉलों पर स्कूली छात्रों ने ग्रामीण रूपरेखा, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, माप-तौल व नशा मुक्ति जागरूकता से जुड़ी प्रदर्शनी व मॉडल लगाये गये. बीडीओ ने सभी स्टॉलों पर जाकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.

Next Article

Exit mobile version