profilePicture

मेट्रो शहरों के लिए घरेलू उड़ानों की मांग

बोधगया: एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में गया एयरपोर्ट को देश के मेट्रो शहरों से जोड़ने के लिए घरेलू उड़ानों को भी शुरू कराने की मांग उठी. कहा गया कि कोलकाता से गया होते वाराणसी व दिल्ली तक हर दिन उड़ानें शुरू करायी जायें, तो बैंकॉक से कोलकाता तक आनेवाले यात्रियों को गया, वाराणसी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:37 AM

बोधगया: एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में गया एयरपोर्ट को देश के मेट्रो शहरों से जोड़ने के लिए घरेलू उड़ानों को भी शुरू कराने की मांग उठी. कहा गया कि कोलकाता से गया होते वाराणसी व दिल्ली तक हर दिन उड़ानें शुरू करायी जायें, तो बैंकॉक से कोलकाता तक आनेवाले यात्रियों को गया, वाराणसी व दिल्ली तक जाने में सहूलियत होगी.

साथ ही, मुंबई, बंगलुरु व चेन्नई आदि मेट्रो शहरों से भी लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. यह भी कहा गया कि यहां आइआइएम, पावरग्रिड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी व ओटीए के साथ ही तीर्थ स्थल भी मौजूद हैं.

इसके लिए देशी यात्रियों को भी सुविधा दी जानी चाहिए. हालांकि, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एयर इंडिया ने भुवनेश्वर से गया होते वाराणसी तक की विमान सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने एमपी से कहा कि 2015 में सालोंभर दिल्ली-गया विमान सेवा जारी रही. इसमें 80 प्रतिशत सीटें भरी रहीं. इस कारण अगले वर्ष भी इसे जारी रखने के लिए केंद्र सरकार से बात करने की अपील की. एमपी ने इस पर उन्हें भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version