11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान बनाने से पहले एयरपोर्ट से लें एनओसी

बोधगया: गया एयरपोर्ट के आसपास मकान बनानेवालों को अब एयरपोर्ट ऑथोरिटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करना होगा. सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आसपास के मकानों की ज्यादा ऊंचाई के कारण विमानों को लैंड करने व टेकऑफ करने में परेशानी होती है. पायलटों को रनवे का ठीक से अंदाजा नहीं […]

बोधगया: गया एयरपोर्ट के आसपास मकान बनानेवालों को अब एयरपोर्ट ऑथोरिटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करना होगा. सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आसपास के मकानों की ज्यादा ऊंचाई के कारण विमानों को लैंड करने व टेकऑफ करने में परेशानी होती है.

पायलटों को रनवे का ठीक से अंदाजा नहीं लग पाता है व दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में भी मकान बनाने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी से एनओसी लेना पड़ता है. इस कारण गया एयरपोर्ट के आसपास भी मकान बनाने से पहले एनओसी लेना होगा. बैठक के दौरान एयरपोर्ट के आसपास मृत जानवरों को फेंकने से रोकने व चहारदीवारी के बाहर पैट्रोलिंग कराने के लिए मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान से भी कहा गया.

सलाहकार समिति की बैठक में एमपी, डायरेक्टर के साथ ही पूर्व विधायक सच्चिदानंद प्रसाद, बोधगया विधायक के प्रतिनिधि मोहम्मद डॉ शमीम अहमद, होटल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह, मिडिल पथ टूर एंड ट्रैवल्स से विनोद सिंह, शशि टूर एंड ट्रैवल्स से रवि सिंह, आइवी के असिस्टेंट डायरेक्टर एसपी श्रीवास्तव, सीआइएसएफ के असिस्टेंड कमांडेंट एस चक्रवर्ती, होटल रॉयल रेजिडेंसी से रणधीर कुमार, सदस्य अजय कुशवाहा, सतीश कुमार व एयरपोर्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें