शेरघाटी शहर की सफाई का जम्मिा एनजीओ को
शेरघाटी शहर की सफाई का जिम्मा एनजीओ को फोटो–नगर पंचायत में वार्ड कमिश्नरों के साथ बैठक करते कार्यपालक पदाधिकारीनगर पंचायत की बैठक में दो करोड़ रुपये की योजनाअों काे स्वीकृतिपुरुष वार्ड पार्षदों को दिये गये एक-एक लैपटॉपनगर पंचायत के स्वामित्व वाली दुकानों की नये सिरे से फाइल बनाने पर भी सहमतिप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी नगर पंचायत में […]
शेरघाटी शहर की सफाई का जिम्मा एनजीओ को फोटो–नगर पंचायत में वार्ड कमिश्नरों के साथ बैठक करते कार्यपालक पदाधिकारीनगर पंचायत की बैठक में दो करोड़ रुपये की योजनाअों काे स्वीकृतिपुरुष वार्ड पार्षदों को दिये गये एक-एक लैपटॉपनगर पंचायत के स्वामित्व वाली दुकानों की नये सिरे से फाइल बनाने पर भी सहमतिप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी नगर पंचायत में गुरुवार को वार्ड पार्षदों की बैठक हुई और नये साल में दो करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा शेरघाटी नगर की साफ-सफाई का जिम्मा एनजीओ को देने पर स्वीकृति दी गयी. कहा गया कि नगर की सफाई में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसलिए यह कदम उठाया गया है. उपमुख्य पार्षद शकील हैदर ने बताया कि दो करोड़ रुपये की लागत से शहर में नाली व सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. प्रत्येक वार्ड के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इसके अलावा बैठक में नगर पंचायत के स्वामित्व वाली दुकानों की नये सिरे से फाइल बनाने व कुछ नयी दुकानों का निर्माण कराने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद सभी पुरुष वार्ड पार्षदों को आज एक-एक लैपटॉप भी दिये गये. इसके पहले सभी महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल टावरों से बकाया टैक्स वसूली के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी, ताकि टैक्स नहीं देनेवाली कंपनियों के मोबाइल टावरों को सील किया जा सके. बैठक में मुख्य पार्षद चनारिक पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, अजय कुमार सिंह, रामलखन पासवान, संगीता कुमारी, रामकुमार राम, माया देवी, कौशल्या देवी व पशुपतिनाथ पाठक आदि मौजूद थे. इंट्री माफिया के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू फोटो–जीटी रोड स्थित सूर्यमंडल जांच चौकी पर पार होते ट्रक.शेरघाटी विधायक ने विधानसभा में उठाया था सवालआर्थिक अपराध विभाग ने इंट्री के कारोबार से जुड़े लोगों को भेजा नोटिसप्रतिनिधि, शेरघाटीपिछले आठ दिसंबर को विधानसभा में पूर्व मंत्री सह शेरघाटी विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव द्वारा उठाये गये इंट्री माफिया से जुड़े सवाल पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सूचना है कि ओवरलोडेड वाहनों को सूर्यमंडल जांच चौकी को पार करानेवाले करीब एक दर्जन इंट्री माफिया के खिलाफ आर्थिक अपराध विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करनेवाले अवैध इंट्री के कारोबार से जुड़े लोगों को नोटिस भेजा गया है. आर्थिक अपराध विभाग का नोटिस मिलते ही इंट्री माफियाओं में खलबली मच गयी है. गौरतलब है कि शेरघाटी विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान यह सवाल उठाया था कि सूर्यमंडल जांच चौकी के अधिकारियों मिलीभगत से इंट्री के धंधे से जुड़े लोग काफी कम समय में करोड़पति हो गये हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ दर्ज पुराने मामले को खोल कर उनकी संपति जब्त की जाये. उल्लेखनीय है कि मगध के तत्कालीन डीआइजी शालीन ने अपने छोटे कार्यकाल में इंट्री माफियाओं पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था. कई इंट्री माफिया गिरफ्तार किये गये और कई क्षेत्र छोड़ कर भाग गये. लेकिन डीआइजी शालीन के जाते ही एक बार फिर जीटी रोड पर इंट्री माफिया सक्रिय हो गये हैं. इंट्री माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग — बॉक्सशेरघाटी. एनएच-टू पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित सूर्यमंडल जांच चौकी से फर्जी कागजात के आधार पर अवैध रूप से कोयला व पत्थर लदे ओवरलोडेड ट्रकों पार कराने का धंधा शुरू हो गया. जांच चौकी पर इंट्री माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. इस अवैध धंधे के खिलाफ डोभी के ग्रामीणों ने दर्जनों इंट्री माफिया के नाम सहित एक आवेदन पशुपालन व मत्सत्पालन मंत्री अवधेश सिंह को दिया है. दिये गये आवेदन मेंं ग्रामीणों ने मंत्री से इसकी जांच कराने की मांग की है. मंत्री को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सूर्यमंडल जांच चौकी पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद वाणिज्यकर व परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोयला व पत्थर से लदे ओवरलोडेड ट्रक बिना किसी जांच के आसानी से पार कराये जा रहे हैं. इससे हर दिन सरकार काे लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है. आवेदन में कहा गया है कि करीब एक दर्जन इंट्री माफियाओं चिह्नित कर उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा करती है, लेकिन जांच चौकी के अधिकारियों द्वारा एक भी इंट्री माफियाओं पर आज तक मुकदमा नहीं किया गया है, जिसकी जांच करायी जानी चाहिए. आवेदन में बिहार, झारखंड व यूपी के 68 इंट्री माफियाओं के नाम हैं.