profilePicture

सीडीपीओ ने सेविकाओं से मांगा स्पष्टीकरण

सीडीपीओ ने सेविकाओं से मांगा स्पष्टीकरण गुरारू. सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो ने गुरुवार को डीहा व देवकली पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांचों आंगनबाड़ी केंद्रों में गड़बड़ी पायी गयी. जानकारी के अनुसार, देवकली गांव के तीन, मिदादपुर गांव का एक व डीहा गांव का एक आंगनबाड़ी केंद्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

सीडीपीओ ने सेविकाओं से मांगा स्पष्टीकरण गुरारू. सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो ने गुरुवार को डीहा व देवकली पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांचों आंगनबाड़ी केंद्रों में गड़बड़ी पायी गयी. जानकारी के अनुसार, देवकली गांव के तीन, मिदादपुर गांव का एक व डीहा गांव का एक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. सीडीपीओ ने उक्त सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. मारपीट में चार लोग घायल गुरारू. थाना क्षेत्र के राणापुर गांव में बुधवार की मारपीट व छीन-छोर की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज पुलिस द्वारा पीएचसी गुरारू में कराया गया. गंभीर रूप से घायल भुनेश्वर यादव, महेंद्र यादव व राजू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया. वहीं जुगेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इस संबंध में जुगेश यादव ने गांव के ही नौ लोगों पर मारपीट व छीन-छोर का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.आरसीसी सुप्रीमाे मरांडी के भाई काे जेलगुरारू. पुलिस द्वारा डीहा गांव से बुधवार की रात्री गिरफ्तार किये गये आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी के भाई दिनेश कुमार दिनेश उर्फ मुन्ना सिंह को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दिनेश पर अवैध रूप से पीडीएस दुकान का संचालन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एमओ मिथिलेश राम द्वारा दिनेश के खिलाफ 7 एसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version