डर से दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे मजदूर

डर से दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे मजदूररंगदारी को लेकर लकड़देवा गांव के पास बिजली तार जलाने का मामलाप्रभात फॉलोअपप्रतिनिधि, शेरघाटीकचौरी पंचायत के लकड़देवा गांव के पास मंगलवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर बिजली तार जलाने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी कामकाज ठप रहा. डर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:25 PM

डर से दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे मजदूररंगदारी को लेकर लकड़देवा गांव के पास बिजली तार जलाने का मामलाप्रभात फॉलोअपप्रतिनिधि, शेरघाटीकचौरी पंचायत के लकड़देवा गांव के पास मंगलवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर बिजली तार जलाने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी कामकाज ठप रहा. डर के मारे एक भी मजदूर कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे.गौरतलब है कि गया से सोननगर (औरंगाबाद) तक के. रामचंद्रन कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने व तार खींचने का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार की रात अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर तार के आठ बंडलों में आग लगा दी गयी थी. इस घटना के बाद कर्मचारियों व मजदूरों में खौफ व्याप्त है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनियों में भी भय व्याप्त है. इधर, अपराधियों के पकड़ने के लिए शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी के नेतृत्व में छापेमारी जारी है.लूटा गया ट्रक बरामद, दो आरोपित गिरफ्तारभागलपुर के रहनेवाले हैं मोहम्मद निजाम उर्फ पटकू व मोहम्मद दाउदप्रतिनिधि, शेरघाटीआमस थाना क्षेत्र के हमजापुर के पास जीटी रोड से रविवार को लूटे गये ट्रक को पुलिस ने भागलपुर से बरामद किया और घटना से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कुजवन गांव का मोहम्मद निजाम उर्फ पटकू व मोहम्मद दाउद हैं.आमस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है. जीटी रोड पर हुए लूट की अन्य घटनाओं के बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि भागलपुर के पीरपैंती थाने की पुलिस के सहयोग से ट्रक लूट में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि रविवार की रात में हमजापुर के पास जीटी रोड से हथियारों से लैस स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एक ट्रक लूट लिया था.30 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप गलत : आरसीसी प्रभात फॉलोअपशेरघाटी. गुरुआ थाना क्षेत्र के इटवां गांव के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की बात को आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. मैं उनको जानता-पहचानता तक नहीं हूं. पुलिस को 30 लाख रुपये की रंगदारी से जुड़े मामले की गहराई से जांच करानी चाहिए. यह पता लगाना चाहिए कि उनके नाम पर ग्रामीण से कौन लेवी की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा शक के आधार पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को उठाया है, जो बिल्कुल गलत है.

Next Article

Exit mobile version