टायर रिसाइकिलिंग की दुर्गंध से लोग हो रहे बीमार

टायर रिसाइकिलिंग की दुर्गंध से लोग हो रहे बीमार स्वाभिमान पार्टी ने की डीएम से इस पर रोक लगाने की मांगी गया. स्वाभिमान पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीएम से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मण सहाय लेन में बनाये जा रहे होटलों के लिए सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:25 PM

टायर रिसाइकिलिंग की दुर्गंध से लोग हो रहे बीमार स्वाभिमान पार्टी ने की डीएम से इस पर रोक लगाने की मांगी गया. स्वाभिमान पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीएम से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मण सहाय लेन में बनाये जा रहे होटलों के लिए सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. आवागमन बाधित हो रहा है. नेयामतपुर में स्थित महारानी टायर रिसायकिलिंग से वायु प्रदूषण हो रहा है. उससे निकली दुर्गंध से आसपास के गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं. लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. इस पर रोक लगाने से संबंध में पहले ही तत्कालीन जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था. साथ ही बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद को भी लोगों ने अपनी समस्या सुनायी थी. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने महारानी टायर रिसायकिलिंग का संचालन बंद करने को लेकर जिलाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र व महारानी टायर रिसायकिलिंग के संचालक रवि शंकर सिंह को पत्र लिखा है. इसके बावजूद टायर रिसायकिलिंग का काम जारी है. जिलाधिकारी ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. ज्ञापन सौंपनेवालों में स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण, संजीव सिन्हा व कृष्ण प्रसाद वैश्याकियार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version