गेहूं की फसल का किया निरीक्षण
गेहूं की फसल का किया निरीक्षण इमामगंज. पकरी गुरिया पंचायत के पाकरडीह गांव में किसान रमेंद्र कुमार सिंह के खेत में जीरो टिलेज विधि से लगायी गयी गेहूं की फसल का गुरुवार को बीडीओ नंदकिशोर, बीएओ सरोज कुमार मेहता, कृषि समन्वयक बीरमणी पाठक, किसान सलाहकार राधवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस संबंध […]
गेहूं की फसल का किया निरीक्षण इमामगंज. पकरी गुरिया पंचायत के पाकरडीह गांव में किसान रमेंद्र कुमार सिंह के खेत में जीरो टिलेज विधि से लगायी गयी गेहूं की फसल का गुरुवार को बीडीओ नंदकिशोर, बीएओ सरोज कुमार मेहता, कृषि समन्वयक बीरमणी पाठक, किसान सलाहकार राधवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस संबंध में पदाधिकारियों ने बताया कि इस तकनीक से गेहूं की फसल लगाने से कम लागत में अधिक उपज होती है. कृषक द्वारा की गयी बागवानी काे भी लोगों ने सराहा.