उचक्कों ने डक्किी से उड़ाये एक लाख रुपये
उचक्कों ने डिक्की से उड़ाये एक लाख रुपये गया. गुरुवार को समाहरणालय के पास से रामपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर के रहनेवाले रेलवे ठेकेदार राजकुमार सिंह की मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा लिये. ठेकेदार ने इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है. उन्होंने बताया कि वह […]
उचक्कों ने डिक्की से उड़ाये एक लाख रुपये गया. गुरुवार को समाहरणालय के पास से रामपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर के रहनेवाले रेलवे ठेकेदार राजकुमार सिंह की मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा लिये. ठेकेदार ने इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है. उन्होंने बताया कि वह एसबीआइ की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की. रुपये का बैग मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर अपने घर की ओर लौटने लगे. रास्ते में समाहरणालय के पास फुटपाथ पर दातुन खरीदने लगे. इस दौरान उच्चकों ने उनकी डिक्की को खोल कर रुपये का बैग उड़ा लिया. इधर, पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापनगया. शहर के सीढ़िया घाट स्थित जैन शिशु निकेतन में कला ज्योति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 21वां नाट्य, नृत्य, चित्रकला व हस्तकला का प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. इस मौके पर वरीय रंगकर्मी नाट्यश्री सम्मान प्राप्त शंभु सुमन, गया कॉलेज के प्राध्यापक प्रो उमेश कुमार व मगध सुपर-30 की संयोजिका गीता कुमारी सहित अन्य अतिथि बच्चों की प्रतिभा देख मंत्र-मुग्ध हो गये. कार्यशाला में गीता कुमारी ने संवदेनशील समाज बनाने में ऐसे कार्यक्रमों को मील का पत्थर बताया. इस माैके पर गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रवींद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा, कृष्णा शर्मा व बृजनंदन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. चौक-चौराहों पर हुई बाइक चेकिंगगया. पुराने वर्ष 2015 की विदाई व नये वर्ष 2016 के आगमन को लेकर शहर में बढ़ी चहल-पहल के बीच सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर गुरुवार को पूरे दिन बाइक चेकिंग होती रही. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहे व संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती की गयी है. सभी शहरी थाने की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष की खुशी मनाने के दौरान सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, इस पर भी नजर रखी जा रही है.