13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया के विकास में नौजवान आगे आएं : एएसपी

डुमरिया के विकास में नौजवान आगे आएं : एएसपीफोटो-पुलिस अधिकारियों व विदेशी मेहमानों ने गरीबों के बीच बांटे कंबल, बिस्कुट व चाकलेटप्रतिनिधि, डुमरियानारायणपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बागपुर में गुरुवार को सुबह 11 बजे ऑपरेशन ‘विश्वास’ व एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों व आॅस्ट्रेलिया, जर्मनी व स्पेन से आये विदेशी महिला मेहमानों द्वारा गरीब […]

डुमरिया के विकास में नौजवान आगे आएं : एएसपीफोटो-पुलिस अधिकारियों व विदेशी मेहमानों ने गरीबों के बीच बांटे कंबल, बिस्कुट व चाकलेटप्रतिनिधि, डुमरियानारायणपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बागपुर में गुरुवार को सुबह 11 बजे ऑपरेशन ‘विश्वास’ व एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों व आॅस्ट्रेलिया, जर्मनी व स्पेन से आये विदेशी महिला मेहमानों द्वारा गरीब तबके के लोगों में कंबल व बच्चों में बिस्कुट, चाकलेट व मिठाई आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में करीब 300 लोगों में कंबल बांटे गये. कार्यक्रम में एएसपी (नक्सल अभियान) मनोज कुमार यादव ने कहा कि गया पुलिस की ओर से पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. पुलिस डुमरिया का विकास करना चाहती है. इसके लिए क्षेत्र के नौजवानों को आगे आना होगा. इस अभियान डुमरिया से शुरू कर देश के कोने-कोने तक पहुंचाना होगा. इस दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार ने विदेशी महिलाओं का बारी-बारी से परिचय कराया. श्री कुमार ने ्रबताया कि आॅस्ट्रेलिया की कैथरिन स्कूल में खाना बनाती हैं. वह तीन महीने से भारत में रह रही हैं. जर्मनी की मोनिका मार्क धुआंरहित चूल्हा बनाती हैं. इस तरह अन्य विदेशी मेहमान भी कोई न कोई कार्य करती हैं. दिल्ली की स्तुति स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं. बांगपुर से लौटने के बाद सभी महिला मेहमान कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय, मैगरा की बच्चियों से मिले व उन्हें प्रोत्साहित भी किया.बागपुर में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गये थे. इस मौके पर मैगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, भदवर थानाध्यक्ष सत्यम चंद्रवंशी, चीता के चंदन कुमार व राजीव कुमार समेत काफी संख्या में कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 व जिला पुलिस के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें