जेल में संतोष झा की हुई जांच, मिले कई फोन नंबर
गया : दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद एक बार फिर चर्चा में आये संतोष झा पर नकेल कसने की तैयारी जारी है. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर गुरुवार को सिटी एसपी रविरंजन कुमार व उनकी टीम ने सेंट्रल जेल पहुंच कर दो अंडा सेलों की पड़ताल की. […]
गया : दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद एक बार फिर चर्चा में आये संतोष झा पर नकेल कसने की तैयारी जारी है. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर गुरुवार को सिटी एसपी रविरंजन कुमार व उनकी टीम ने सेंट्रल जेल पहुंच कर दो अंडा सेलों की पड़ताल की. इनमें से एक में बंद संतोष व अन्य अपराधियों के पास से पुलिसवालों ने कागज पर लिखे कई मोबाइल नंबर देखे. नंबर लिखे कागज के टुकड़े तुरंत जब्त कर लिये गये.
करीब तीन घंटे तक दोनों अंडा सेलों की सघन छानबीन हुई और सिटी एसपी ने जेलर सहित जेल के अन्य अधिकारियों से संतोष की गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया. सिटी एसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह जांच की गयी. इस दौरान कुख्यात संतोष झा सहित करीब 20 कुख्यातों की जांच की गयी.
संतोष झा के पास से भी कई मोबाइल फोन नंबर मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. दोनों इंजीनियरों की हत्या में अब तक संतोष झा के करीब 10 सहयोगी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.